बैरवा दिवस पर निकलेगी वाहन रैली होगा संतों का सम्मान
31 दिसंबर बैरवा दिवस को लेकर हुई बैठक, समाज में व्यापत कुरीतियों को भी
दूर करने पर चर्चा
उज्जैन। 31 दिसम्बर बैरवा दिवस को लेकर बैरवा समाज की वृहद बैठक बागपुर
धर्मशाला में रविवार को आयोजित की गई जिसमें बैरवा दिवस पर विशाल वाहन
रैली निकालने तथा समाज के संतों का सम्मान करने के निर्णय के साथ सामाजिक
कुरूतियों को दूर करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता भोलेनाथ महाराज, कथाव्यास रामकृष्णदास महाराज, महापौर
मीना जोनवाल, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, ओपी विश्वप्रेमी, दीपक मेहरा,
राजकुमार खलीफा, दिनेश जाटवा, सुरेन्द्र मरमट, जितेंद्र तिलकर, राजेश
जारवाल, सुरेन्द्र मेहर, आनंद बागोरिया, बद्रीलाल मरमट, हेमंत गोमे,
प्रेमलता बेंडवाल, राजकमल लालावत, बाबूलाल गोठवाल, विजय चंद्रावल,
बाबूलाल गोठवाल, सतीश मरमट, दिनेश चोटी व समाज के वरिष्ठजन व समाजजन
मौजूद थे। बैठक का संचालन दीपक मेहरा ने किया व आभार राजकुमार खलीफा ने
माना।