6 जनवरी को टॉवर पर होगा ‘रंग दे बसंती’ का आयोजन
उज्जैन। एआर रहमान के 51वें जन्मदिन 6 जनवरी को टॉवर पर भव्य म्यूजिकल नाईट ‘रंग दे बसंती’ का आयोजन किया जाएगा।
राजेश श्रीवास के अनुसार इस आयोजन के संबंध में रिदम क्लब की बैठक रविवार को महेश सितलानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आयोजन का कार्यक्रम संयोजक हेमंत व्यास को बनाया गया। बैठक में विशेष रूप से कपिल यार्दे, जितेंद्र शिंदे, सुरेंद्र यादव, ज्वलंत शर्मा, किशोर मुलानी, सुभाष पाटीदार, दीपक बेलानी, जयेश आहूजा, रोहित शर्मा, नरेश सितलानी आदि उपस्थित थे।