परिचय के साथ युवक-युवतियों ने दिए संदेश, लिये संकल्प
उज्जैन। किसी को डॉक्टर पति चाहिये तो किसी को शासकीय नौकरी वाला, किसी
को इंजीनियर बहू की तलाश थी तो किसी को घर में रहकर कुशल गृहणी का
दायित्व निभाने वाली पत्नी। एक हजार के लगभग युवक-युवतियों को अपनी पसंद
के जीवनसाथी की तलाश थी। इसके साथ ही मंच पर परिचय देने वाली अधिकांश
युवतियों ने अपनी पसंद बताते हुए ऐसा पति चाहा जो सम्मान की जिंदगी देने
वाला खुश मिजाज हो। वहीं युवकों ने भी घर संभालने के साथ-साथ पति के
व्यापार, व्यवसाय में हाथ बटाने वाली युवती को अपना जीवन साथी बनाने का
लक्ष्य रखा। मंच से 500 से ज्यादा युवक-युवतियों ने परिचय देने के साथ
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में, दिन
में शादी दिन में भोज का संकल्प भी लिया।
अ.भा. अग्रवाल परिचय सम्मेलन संयोजक विजय अग्रवाल ने बताया रविवार को
परिचय सम्मेलन के द्वितीय सत्र का शुभारंभ उर्जा मंत्री पारस जैन, भाजना
संगठन मंत्री राकेश डागोर तथा इंदौर के समाजसेवी राजेन्द्र गर्ग ने
अग्रसेन महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। पारस जैन ने
कहा कि अग्रवाल समाज परिचय सम्मेलन में रिश्ते जोड़ने के साथ सामाजिक
संदेश देकर बड़ा कार्य कर रहा है। राकेश डागोर ने आयोजन की सफलता की
शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलन होते रहना चाहिये। राजेन्द्र
गर्ग ने उज्जैन में महाराजा अग्रसेनजी के मंदिर की आवश्यकता बताते हुए
मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।
100 से ज्यादा रिश्ते तय होने की उम्मीद
परिचय सम्मेलन के समापन पर जगदीशचंद्र गोयल, राजेश अग्रवाल, प्रतीक
अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सीमा अग्रवाल आदि समन्वयकों ने बताया कि 100 से
ज्यादा रिश्ते तय होने की उम्मीद है। युवक-युवतियों ने जीवन साथी की तलाश
में अपने रिश्तेदारों के माध्यम से संबंध की बात आगे बढ़ाई। अग्रवाल जेसीस
के इस आयोजन में मंच पर परिचय देते हुए डॉ. पायल मंगल ने जीवनसाथी के रूप
में डॉक्टर न हो तो भी चलेगा, मंच से ही परिचय देते हुए इंजीनियर गौरव
मंगल को नौकरी करने वाली लड़की तलाश थी, मोनिका गोयल को स्वाभिमानी जीवन
साथी तो पूना से आए सुमित अग्रवाल को परिवार को साथ लेकर चलने वाली जीवन
साथी की तलाश थी।