top header advertisement
Home - उज्जैन << आरक्षण से 90 प्रतिशत वाला डाकू, 40 प्रतिशत वाला एसपी बन रहा

आरक्षण से 90 प्रतिशत वाला डाकू, 40 प्रतिशत वाला एसपी बन रहा



श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश पदाधिकारियों के मिलन समारोह में आरक्षण के खिलाफ बनी रणनीति-मार्च में आरक्षण के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन
उज्जैन। आरक्षण से 90 प्रतिशत वाला डाकू और 40 प्रतिशत वाला एसपी बन रहा है, यह आरक्षण जहर है जो भारत देश में 70 साल से एक जैसी व्यवस्था के आधार पर चल रहा है। 65 प्रतिशत दलित आज भी आरक्षण से वंचित है, इसलिए जातिगत आरक्षण को खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किया जाना जरूरी हो गया है। इसी मांग को लेकर राजपूत करणी सेना मार्च में भोपाल में आरक्षण के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी।
यह बात श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश पदाधिकारियों के मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजपूत करणी सेना के मध्यप्रदेश प्रभारी छत्रपालसिंह राठौर ने कही। करणी सेना की मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला तोमर ने के अनुसार रविवार को गायत्री शक्तिपीठ अंकपात द्वार पर उक्त आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई एवं संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। उर्मिला तोमर ने कहा लोकेन्द्रसिंह कालवी द्वारा करणी सेना स्थापित की गई। हम सब मिलकर एकजुट होकर ठाकुर लोकेन्द्रसिंह कालवी के सपनों को साकार करेंगे। कालवी राजपूत समाज के उत्थान के लिए वर्षों से सतत प्रयास कर रहे हैं। हमें उन पर गर्व है। म.प्र. उपाध्यक्ष छत्रवर्धनसिंह चंद्रावत द्वारा आगामी कार्यनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण किसी भी कीमत पर हम लेकर रहेंगे। प्रदेश प्रवक्ता अंजनासिंह द्वारा रानी पद्मावती के इतिहास के साथ की गई छेड़छाड़ की निंदा की गई। राजनंदनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन प्रहलादसिंह तोमर ने किया। प्रभारी शेरसिंह सिसौदिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम पूरे राष्ट्र में कालवी के विचारों की क्रांति लाएंगे एवं हर राजपूत को उनकी मुख्य धारा से जोड़ेंगे। इस अवसर पर धर्मेन्द्रसिंह सिकरवार, म.प्र. महिला अध्यक्ष उर्मिलासिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू एचके सिंह, प्रदेश सचिव निर्मला झाला, संभाग अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी, संभाग सहसंयोजक वीरेन्द्रसिंह गुनाखेड़ी, संभाग उपाध्यक्ष टीकमसिंह, जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सेवरखेड़ी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी नेहा जादोन, जिला ग्रामीण सहसचिव चंद्रभानसिंह हाड़ा कोटा, देवास जिलाध्यक्ष प्रीति तोमर, इंदौर जिला प्रभारी लीनिका तंवर, उज्जैन जिला उपाध्यक्ष अक्षय बैस, उज्जैन जिला संगठन मंत्री राका लक्ष्मी तोमर, उज्जैन जिला अध्यक्ष आशा तोमर सहित मध्यप्रदेश के सभी संभाग एवं जिला अध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में राजपूत सरदार एवं मातृशक्ति उपस्थित थीं।

Leave a reply