कलम पुलिस भी चलाती है और मीडिया भी- भदौरिया
महिला अपराध के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु दो दिवसीय सेमिनार का
रविवार को समापन
उज्जैन। जिले के थानों से आकर यहाँ बैठे सभी चुनिंदा आईओ यानी
इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर हैं। स्वभाविक है कि आईओ होने के नाते कलम आप भी
चलाते हैं और पत्रकार होने के नाते हम भी चलाते है। फर्क सिर्फ इतना है
कि आप की सही रास्ते व निष्पक्ष तौर पर चली हुई कलम की बदौलत किसी खूंखार
अपराधी को न्यायालय फांसी की सजा सुना सकता है और हमारी (मीडिया) चली कलम
दुनिया को ये बताती है कि इस खूंखार अपराधी को इस मामले में इस कोर्ट ने
फांसी की सजा सुनाई है।
यह बात वरिष्ठ पत्रकार राजीवसिंह भदौरिया ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम
के अवंतिका सभागृह में कही। डीएसपी लाइन प्रदीप सोनी के मुताबिक पीएचक्यू
के निर्देश पर महिला अपराध के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतू पुलिस
कंट्रोल रूम में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। सेमिनार का
शुभारंभ शनिवार सुबह एएसपी नीरज पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रविवार को भी महिला संबंधित अपराध के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु
अन्य विषय पर सेमिनार आयोजित कर समापन किया गया। शनिवार को मीडिया के साथ
पुलिस का व्यवहार विषय सेमिनार में वरिष्ठ पत्रकार भदौरिया ने कहा कि
मीडिया समाज का दर्पण है तो समाज के उस दर्पण को असामाजिक तत्वों से
बचाने व सुरक्षा देने का दायित्व पुलिस का है।