200, 300 और 400 रुपए लेकर हर माह ग्रामीण बकायादारों को बिजली देगी सरकार
Ujjain @ ग्रामीण इलाकों में सालों से बकाया चल रहे बिजली के बिल को राज्य सरकार 'फ्रीज' करने जा रही है। यानि बिल के 'फ्रीज' होते ही उपभोक्ता का नया खाता खुल जाएगा और उससे हर माह 200, 300 और 400 रुपए लेकर बिजली की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। इस स्कीम के लागू होते ही पुराने बिल की बकाया राशि की वसूली एक साल तक के लिए रोक दी जाएगी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण जनता को बिजली बिल से आ रही समस्याओं और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिवराज सरकार यह योजना ला रही है। इस स्कीम का फायदा घरेलू कनेक्शन वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को होगा, जिनकी संख्या 70 लाख के करीब है। इसमें से 20 फीसदी (करीब 14 लाख) बकायादार हैं।
सूत्रों के अनुसार ऊर्जा विभाग के अधिकारी इस योजना का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को दिखा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कुछ सुझाव भी दिए हैं, जिन्हें प्रस्तावित स्कीम में शामिल किया जाएगा। चुनाव के मद्देनजर भावांतर और मेधावी छात्र योजना के बाद यह तीसरी योजना होगी जो भाजपा की पैठ को गहरा कर सकती है। यदि एक परिवार में पांच सदस्यों का औसत माना जाए तो इस योजना का लाभ परोक्ष रूप से चार करोड़ ग्रामीणों को होगा, जिसमें अधिकांश वोटर होंगे।