top header advertisement
Home - उज्जैन << तस्करी में जब्त होने वाले वाहन आसानी न छूटे राजसात होंगे .. एडीजी वी मधुकुमार

तस्करी में जब्त होने वाले वाहन आसानी न छूटे राजसात होंगे .. एडीजी वी मधुकुमार


एडीजी वी मधुकुमार ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर जिले के पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों से  कहा की गोवंश तस्करों में पुलिस का भय दिखना चाहिए। थाने वाले ऐसे अपराधियों को पकड़ने के बाद उनके खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई करवाएं। गोवंश परिवहन करने वालों के प्रति जरा भी नरमी नहीं बरती जाना चाहिए। जितनी सख्त कार्रवाई कर सकते हैं, करें। 
 उन्होंने निर्देश दिए कि तस्करी में जब्त होने वाले वाहन भी आसानी न छूटे बल्कि राजसात होने चाहिए। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली मीटिंग में एडीजी ने सोमवती अमावस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों से कहा कि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा दोनाें पर अधिकारियों का ध्यान होना चाहिए। मंदिर, घाट और शहर में परिवहन पर ध्यान रहे। इस दौरान अधिकारियों ने एडीजी को बताया कि त्रिवेणी, रामघाट और सिद्धवट पर रविवार शाम से ही पुलिस की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है। 

Leave a reply