विधान सभा चुनाव में बी जे पि सरकार की मुश्किलें बड सकती है... शिव सेना
आगामी विधान सभा चुनाव में बी जे पि सरकार की मुश्किलें बड सकती है दरअसल शिवसेना उज्जैन की सातों विधानसभाओं के साथ मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी तथा सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दे पर शिवराज सरकार का घेराव करेगी।
यह बात शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाणेश्वर महावर तथा पूर्व सांसद प्रकाश जाधव ने पत्रकारों से चर्चा में कही। वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रविवार को गंगा गार्डन हरसिध्दि चौराहे पर आयोजित किया गया था। जिसमें शिवसेना ने भाजपा को क्षेत्रीय पाटियों का दमन करने वाली नीतियों पर चलने वाली पार्टी बताते हुए मोदी सरकार व शिवराज सरकार को कोसा। आपने कहा कि चुनाव में एक वर्ष शेष है, हमें प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ना है। इस अवसर पर शिवसेना के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, प्रदेश युवा सेना प्रमुख पुष्पेन्द्रसिंह भदौरिया, बंटूभाई तांगड़े नागपुर उपस्थित थे