top header advertisement
Home - उज्जैन << अभा औदिच्य ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मलेन में युवक-युवतियों ने मंच से दिया परिचय, परिजनों ने मिलाई कुंडलियां

अभा औदिच्य ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मलेन में युवक-युवतियों ने मंच से दिया परिचय, परिजनों ने मिलाई कुंडलियां


 
अभा औदिच्य ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन प्रेमछाया परिसर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। आयोजन प्रमुख श्याम मेहता के अनुसार इसमें मप्र के साथ गुजरात, महाराष्ट्र, उप्र, उड़ीसा से 670 प्रविष्टियां आईं। पहले सत्र में युवक-युवती परिचय हुआ। दूसरे सत्र में चयनित युवाओं के परिजनों ने आपस में चर्चा कर बेटे-बेटियाें के लिए रिश्ते तय किए। इस दौरान 15 रिश्ते तय हुए। शुरुआत में शांति पाठ राजेश पंड्या ने किया। यह आयोजन का 19वां वर्ष था। इसमें दो हजार से ज्यादा समाज के लाेगों ने भागीदारी की। परिचय सम्मेलन स्थल पर कंप्यूटर से कुंडली मिलान की व्यवस्था थी। साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। 

Leave a reply