top header advertisement
Home - उज्जैन << आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए मार्च में आंदोलन ,शादी समारोह , डी जे डांस और स्कूलों के उत्सवों में पद्मावती फिल्म का घूमर डांस रोकेगी .... करणी सेना

आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए मार्च में आंदोलन ,शादी समारोह , डी जे डांस और स्कूलों के उत्सवों में पद्मावती फिल्म का घूमर डांस रोकेगी .... करणी सेना


श्रीराजपूत करणी सेना अब शादी समारोह , डी जे डांस और   स्कूलों के उत्सवों में पद्मावती फिल्म का घूमर डांस रोकेगी  .  मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले आर्थिक आधार पर आरक्षण को मुद्दा बनाने के लिए बड़ा आंदोलन होगा। इसमें सभी सवर्ण समाज को जोड़ा जाएगा। सवर्ण समाज उसी दल को वोट देगा जो आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने का वादा करेगा। इन बातो को लेकर  
करणी सेना ने  अंकपात स्थित गायत्री शक्तिपीठ में हुए सम्मेलन की जानकारी देते हुए महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला तोमर और संगठन के अन्य पदाधिकारियों छत्रपालसिंह, शेरसिंह सिसोदिया, छत्रवर्द्धनसिंह ने कहा संगठन ने पद्मावती फिल्म में इतिहास के विरुद्ध दिखाए गए दृश्यों का विरोध किया, हम स्कूलों के संचालकों, बैंड डीजे वालों को भी फिल्म का घूमर गीत नहीं बजाने के लिए पत्र देंगे रोकेंगे। 

Leave a reply