सोमवती अमावस्या पर आस्था की डुबकी
आज सोमवती अमवस्या पर उज्जैन के शिप्रा नदी के घाटो पर श्रधालुओ ने आस्था की डुबकी लगाई मान्यता है की शिप्रा नदी और सोम कुंड में स्नान करने से पूण्य लाभ मिलता है और इसी के चलते दोनों जगहों पर श्रद्धालु दूर दूर से नहान करने पंहुचे न्यूनतम तापमान होने के बावजूद आस्था में कमी नहीं दिखाई दी और रामघाट पर सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पंहुचे है पंडित राजेश जोशी शिप्रा नदी में आज के दिन स्नान करने से प्रयाग स्नान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। पोष मास की अमावस्या इस बार आज सोमवार को है और इसीलिए सोमवती अमावस्या का योग बना है। शिप्रा के रामघाट पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु स्नान. पुण्य के लिए आए हैं . शिप्रा नदी में आज के दिन स्नान करने से रोग दोष से मुक्ति और प्रयाग स्नान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है