top header advertisement
Home - उज्जैन << अब थ्रीडी पेंटिग देगी स्वच्छता का संदेश, सर्वेक्षण में नंबर वन आने के जतन

अब थ्रीडी पेंटिग देगी स्वच्छता का संदेश, सर्वेक्षण में नंबर वन आने के जतन


उज्जैन @ शहर में पहली बार थ्री डी स्टाइल पेंटिंग से स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम १० लाख रुपए खर्च करेगा और प्रमुख चौराहे, स्पॉट व सड़क किनारे दीवारों पर ये पेंटिंग होगी। स्वच्छता सर्वेक्षण २०१८ से पहले शहर को सुंदर और पुराने पब्लिक टॉयलेट को अच्छा दिखाने के लिए ये जतन किए जा रहे हैं। हाल ही में शहर में जिन दीवारों को एक राजनीतिक दल ने बदरंग किया है, उन पर भी ये आधुनिक पेंटिंग की जाएगी।

स्वच्छता सर्वेक्षण में केंद्र ने नवाचार के लिए नंबर रखे हैं। इनकी नंबरिंग में आगे निकलने के लिए नगर निगम ने थ्री डी वॉल पेंटिंग कराने की प्लानिंग की है। पहली बार में देवासगेट बस स्टैंड के आसपास, यहां के सुलभ कॉम्प्लेक्स, माधव कॉलेज दीवार, आगर रोड पर अस्पताल के आमने-सामने सहित फ्रीगंज, नानाखेड़ा, महाकाल क्षेत्र के प्रमुख हिस्सों में ये पेंटिंग की जाएगी।

       शहर के पब्लिक टॉयलेट (सुलभ सुविधाघर) का उपयोग करने वाले ३६६८० लोगों ने बीते डेढ़ माह में सुविधा के पैमाने पर अपने फीडबैक दिए हैं। साफ-सफाई व बेहतर सेवा की कसौटी परखने के लिए लगी ऑनलाइन मशीनों पर ८२ फीसदी ने अच्छा माना, ८ ने औसत तो १० फीसदी लोगों ने सफाई को खराब करार दिया। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने हाल ही में फीडबैक आंकड़ों की ऑनलाइन रिपोर्ट जारी की। इसमें उज्जैन शहर की स्थिति अन्य शहरों की तुलना में काफी बेहतर आई है। मौजूदा स्थिति में शहर के ३५ सुलभ सुविधा केंद्रों पर ऑनलाइन फीडबैक मशीनें लगी हैं। नगर निगम ने बाकी के २५ केंद्रों पर भी मशीन लगाने का प्रस्ताव भेजा है। सभी जगह मशीनें लगने के बाद इनकी स्थितियों में और सुधार आएगा और मेंटेनेंस करने वाली कंपनियां सजगता के साथ सेवा देगी।

 

Leave a reply