top header advertisement
Home - उज्जैन << थंब नहीं लगने का बहाना बनाकर अब रजिस्टर से बांट रहे राशन

थंब नहीं लगने का बहाना बनाकर अब रजिस्टर से बांट रहे राशन


उज्जैन @ शासन द्वारा गरीबों का राशन सही व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये थंब मशीन से इंट्री का नियम बनाया था लेकिन कई दुकान संचालक थंब मशीन में गड़बड़ी, इंप्रेशन नहीं आने के बहाने बनाकर गरीबों को राशन वितरण में आनाकानी कर रहे थे। इसकी शिकायतें खाद्य विभाग में पहुंची तो नियम में तब्दीली की गई है। अब उचित मूल्य दुकानदार समय सीमा में राशन नहीं बांटने और स्टाक के बहाने बना रहे हैं।
शासन द्वारा गरीबों को उचित मूल्य की दुकान से 1 रूपये किलो गेहूं और 2 रूपये किलो चावल के मान से उचित मूल्य की दुकानों से वितरित किया जाता है। राशन दुकान संचालकों द्वारा इसमें हेराफेरी की जाने और सही व्यक्ति तक उचित मूल्य का राशन नहीं पहुंचाने की शिकायतों के बाद शासन ने नई व्यवस्था लागू की जिसमें कार्ड में दर्ज व्यक्तियों को आधार कार्ड से जोडक़र फिंगर प्रिंट की मशीन पर इंट्री कराई जाती है। परिवार का कोई भी सदस्य यदि उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने पहुंचता है तो उसे वितरण रजिस्टर में इंट्री न करते हुए मशीन पर थम्ब इम्प्रेशन देना होता है जिसके बाद मशीन से पर्ची निकलते हैं। उक्त पर्ची में राशन का वजन और मूल्य भी अंकित होता है। हालांकि यह पर्ची लोगों को नहीं दी जाती उसे दुकानदार स्वयं रख लेते हैं। शासन की यह पारदर्शी प्रणाली उचित मूल्य दुकान संचालकों को रास नहीं आई संभवत: यही कारण रहा कि दुकानदार गरीबों को थम्ब मैच नहीं होने का बहाना बनाकर राशन उपलब्ध नहीं कराते। ऐसे में कई परिवार प्रति माह उचित मूल्य का राशन लेने से वंचित हो रहे हैं।

Leave a reply