जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आज
उज्जैन @ आद्य शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धातु संग्रहण करने व जन-जागरण अभियान के लिए 19 से 21 दिसंबर तक एकात्म यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के तहत रविवार नगर निगम परिसर, आगर रोड पर जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने बताया प्रतियोगिता में कक्षा छठी से महाविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय 'आद्य शंकराचार्यजी का जीवन एवं दर्शन' है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार, द्वितीय को 5 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सम्मान-पत्र दिए जाएंगे।