top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी संघ आज सौंपेगा ज्ञापन

7 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी संघ आज सौंपेगा ज्ञापन


उज्जैन। न्यु बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई के
कार्यकारी जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी के नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांगों को
लेकर आज 11 दिसंबर शाम 4 बजे सीएमएचओ कार्यालय पर सीएमएचओ को ज्ञापन
सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों से उपस्थित होने की अपील मो.
रफीक मंसूरी, राजेन्द्र अहिरवार, संजय सिसौदिया, के.एस. परमार, तूफानसिंह
चौहान, एसपी अहिरवार, राकेश सोनी, कैलाश प्रजापति, विनोद जोशी, कुसुम
नानेरिया, शकुंतला कौशल, गायत्री वाडिया, नवीन पांडे, संजय पुरैया,
धुरिता जोशी, परमानंद कटारिया, समीक्षा यादे, हमीद खान, दिनेश पंचोली,
सागर सर्राठे, सपना गुर्जर, सुषमा कुशवाह, मंजू पाटिल, सावित्री चावड़ा,
कृष्णा शर्मा, पदमा गोरे, संध्या थोरात, एमडी अहिरवार आदि ने की है।

Leave a reply