top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा गुमानदेव पर सजी अशोक वाटिका

बाबा गुमानदेव पर सजी अशोक वाटिका


उज्जैन। पिपलीनाका स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर ग्यारह दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत चल रहे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति आज हवन के साथ हुई। साथ ही हनुमान अष्टमी के अवसर पर आज शाम बाबा गुमानदेव हनुमान की महाआरती तथा प्रसादी वितरण का आयोजन होगा।

       पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया कि बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा पीपलीनाका रोड स्थित अतिप्राचीन  गुमानदेव हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान अष्टमी का यह अद्भुत उत्सव उल्लास के साथ बनाया जा रहा है। 30 नवंबर से अखंड रामायण के साथ प्रांरभ हुए उक्त आयोजन की पूर्णाहती आज हनुमान अष्टमी रविवार को अभिजीत मुहूर्त में हुई। इस आयोजन में बाबा का पंचामृत से पूजन कर गुमानदेव हनुमान का आकर्षक अशोक वाटिका में हनुमान और माता सीता का मुद्रिका देते हुवे अद्भुत श्रृंगार किया गया। आज प्रातः ९ बजे मंगल आरती एवं दोपहर १२.१८ पर हवन हुआ एवं ११ दिवसीय अखंड रामायण की पूर्णाहुती हुई। रात्रि ८ बजे  की महाआरती एवं प्रसाद वितरण समिति के ज्यों पंचांगकर्ता पं. श्यामनारायण व्यास के मार्गदर्शन में होगा। आज होने वाली महाआरती में शामिल होकर दर्शन लाभ एवं प्रसादी ग्रहण करने का अनुरोध समिति के पं राम शुक्ल, विकास गादीया, प्रमोद जोशी, बालकृष्ण भंसाली, अधिश द्विवेदी, पं गोपाल दवे, प्रणव भावे, डॉ निश्चल यादव, आशुतोष मीणा, नितिन मीणा, यश भट्ट आदि ने किया है।

Leave a reply