केन्द्रीय मंत्री गहलोत उज्जैन पंहुचे कहा .अय्यर ऐसे उद्दण्डता भरे व्यवहार करते आ रहे ,अय्यर को कांग्रेस ने दिखावे के लिए निलंबित किया
गहलोत का बयान ...अय्यर ऐसे उद्दण्डता भरे व्यवहार करते आ रहे ,अय्यर को कांग्रेस ने दिखावे के लिए निलंबित किया
उज्जैन केन्द्रीय सामजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत आज उज्जैन पंहुचे जन्हा उन्होंने देवास रोड पर विकलांगो के उपकरण बनने वाले प्लांट एलिम्को पर चल रहे कार्यो का जायजा लिया . मंत्री गहलोत के साथ दिल्ली से आये अधिकारी भी मोजूद थे जिन्होंने निर्माण कार्य की जानकारी दी . मंत्री थावरचंद गेहलोत ने यहाँ निर्माण कार्यो को जल्द पूर्ण करने को लेकर अधिकारियो की बैठक ली. गेहलोत ने कहा की यह प्लांट निर्मित होने के बाद जहा 100 के करीब अधिकारी, कर्मचारी सेवाए देंगे. इसके अलावा 70 अस्थाई कर्मचारी सेवाए देंगे. उज्जैन सहित देशभर के चुनिन्दा लोगो को यहाँ सेवा के साथ रोजगार का अवसर मिलेगा. साथ ही उन्होंने मणिशंकर अय्यर द्वारा दिए बयान पर कहा कि अय्यर ऐसे उद्दण्डता भरे व्यवहार करते आ रहे है । देश के पीएम के बारे में संसदीय आचार संहिता बनी है उन्होंने आचार संहिता का उल्लघन किया है । अय्यर को कांग्रेस ने दिखावे के लिए निलंबित किया है । कांग्रेस में साहस हो तो उन्हें हमेशा के लिए बाहर करके दिखाए । अब तक राम-कृष्ण के अस्तित्व को अस्वीकार करने वाले मंदिर जाने का दिखावा कर रहे है यदि वास्तव में आस्था है तो राम सेतु के अस्तित्व को स्वीकार करते, क्या राम मंदिर के पक्ष में कांग्रेस है. वही गुजरात चुनाव को लेकर थावरचंद गेहलोत ने दावा किया गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा दो तिहाई मतों से जीतेगी.
.