अधूरे प्रोजेक्ट्स को कम्पलीशन सर्टिफिकेट जारी करने के दोषी अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही
उज्जैन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने अधूरे आवासीय
प्रोजेक्ट्स को कम्पलीशन सर्टिफिकेट जारी करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है। श्रीमती माया सिंह ने रेरा
अध्यक्ष श्री अन्टोनी डि सा से इस मामले में विस्तृत चर्चा कर पूरी जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात श्रीमती
सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जीरो टॉलरेंस
सिस्टम के अंतर्गत इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने
संचालनालय स्तर से ऐसे प्रकरणों की जाँच कर अनियमितता पाये जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही
करने के निर्देश दिए हैं।