सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया
उज्जैन । जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय में झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला
सैनिक कल्याण कार्यालय में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में जिले के भूतपूर्व
सैनिक, स्वर्गीय सैनिकों की पत्नियां एवं उनके आश्रित बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में जिला
सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मनोज गर्ग ने झंडा दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सन्देशों का वाचन किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी
ने जानकारी दी कि वर्ष 2017 में लक्ष्य से अधिक राशि सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में एकत्रित की गई।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सभी अधिकारियों एवं जन-साधारण को इस हेतु बधाई दी है। सम्मेलन के बाद
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के संयोजक सुबेदार मेजर सुदेव मुजुमदार ने पूर्व सैनिकों की टुकड़ी के साथ
जाकर संभागायुक्त एवं कलेक्टर के कार्यालयों में सभी को झंडा लगाया एवं झंडा निधि एकत्रित की।