एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक सोयाबीन का मॉडल रेट 2640 रू. प्रतिक्विंटल घोषित किसानों को 410 रूपये प्रति क्विंटल के मान से भावान्तर मिलेगा
उज्जैन। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत् एक
नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच पंजीकृत किसानों द्वारा बेचे गये सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंग एवं मूंगफली
के मॉडल रेट घोषित कर दिये गये हैं। सोयाबीन का मॉडल रेट 2640 रूपये प्रति क्विंटल, उड़द का 3070
रूपये प्रति क्विंटल, मक्का का 1110 रूपये प्रति क्विंटल, मूंग का 4120 रूपये प्रति क्विंटल तथा मूंगफली
का 3570 रूपये प्रति क्विंटल रेट घोषित किया गया है। रामतिल एवं तिल की औसत मॉडल दरें न्यूनतम
समर्थन मूल्य से अधिक रहने के कारण उक्त दोनों कृषि उपज पर भावान्तर देय नहीं होगा।
राज्य शासन द्वारा जारी किये गये परिपत्र के अनुसार मुख्यमंत्री भावान्तर योजना में एक नवम्बर से
30 नवम्बर तक विक्रीत की गई खरीफ फसलों में सोयाबीन पर किसानों को 410 रूपये प्रति क्विंटल, मक्का
पर 315 रूपये प्रति क्विंटल, मूंग पर 1455 रूपये प्रति क्विंटल, उड़द पर 2330 रूपये प्रति क्विंटल तथा
मूंगफली पर 880 रूपये प्रति क्विंटल भावान्तर की राशि किसानों के खाते में जमा की जायेगी। तिल एवं
रामतिल पर भावान्तर देय नहीं होगा।
राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किये गये हैं कि उक्त विक्रय दरों के अनुसार भावान्तर भुगतान
योजना के तहत एक नवम्बर से 30 नवम्बर 2017 तक अधिसूचित मंडी प्रांगण में विक्रय करने वाले
पंजीकृत किसानों को योजना के प्रावधानों के अनुसार गणना कर देय-योग्य राशि की जानकारी उनके मोबाइल
पर एसएमएस के माध्यम से दी जाये।