अगर आप भी चलते रास्ते किसी अनजान को लिफ्ट देते है तो लिफ्ट देना महंगा पड़ सकता है लिफ्ट लेकर लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में .
उज्जैन पुलिस को मिली सफलता . थाना भैरव गड में 25 नवम्बर को लिफ्ट लेने के बहाने की गयी लूट में पुलिस ने खुलासा कर दिया है , लूट में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है , जिनके पास से लूटी हुई गाडी मोबाईल और चाक़ू भी पुलिस ने बरामद किया है . भैरव गड से अपने गाँव की और जा रहे है बगदी राम चोधरी से रामबाबू और प्रेम ने लिफ्ट मांगी जिसके बाद बिच रास्ते में एक सुनसान जगह पर रोक कर एक अन्य साथी लाखन के साथ मिलकर तीनो बदमाशो ने चाक़ू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था . पुलिस ने जानकारी लेने के लिए अपने सूत्रों को मजबूत किया और तीन नाम सामने आये जिसके बाद राम बाबु , प्रेम और लाखन को गिरफ्तार कर लिया गया . पूछताछ में तीनो आरोपियों ने एक अन्य बाईक चुराने की घटना को अंजाम देने की बात भी कबुली है साथ ही पेसो की जरुरत के चलते वारदात करने की बात भी कही .