अस्पताल में चोरी करने वाला पकडाया
उज्जैन संजीवनी अस्पताल में महानंदा नगर निवासी एक युवक को चोरी करते रंगे हाथो स्टाफ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया . संजीवनी अस्पताल में एक युवक दो माह पहले अस्पताल से पर्स और मोबाइल चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। तभी से सभी कर्मचारियों के पास फुटेज थे व चेहरा ध्यान में था। शनिवार को वह फिर अस्पताल में आया और बाहर जाने लगा तभी उसे स्टाफ ने रोक लिया व पुलिस को सूचना दे दी। माधवनगर पुलिस ने थाने लाकर युवक की तलाशी ली तो पर्स में कई लोगों के आईडी प्रूफ मिले। पुलिस गिरफ्त में आए चोर के पर्स में चुराए आईडी कार्ड रखने के शौक की वजह से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पता चला। आरोपी का नाम मुकेश पिता छोटेलाल गौड़ है जो महानंदानगर का निवासी है।