युवा मंच सत्संग समिति ने किया निराश्रितों को अन्न वितरण
उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा 100 निराश्रितों को अन्न वितरण
किया गया। महेश सोनाने, संतोष शर्मा, लालाराम गेहलोत, मूलचंद राठौड़,
किशोरकुमार भाटी, अशोक कपूर, मंच अध्यक्ष मनोहर परमार ने बताया कि रविवार
को भागवत कथा का समापन हीरा मिल बस्ती में किया जाएगा। गोपाल बागरवाल ने
मुकेश भटी पडरीनाथ, श्याम माहेश्वरी, बाबूलाल यादव, कार्यालय प्रभारी
बद्ररीनाथ जैन आदि का आभार माना।