top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन लोकायुक्त ने पकड़ा 5 हजार की रिश्वत लेते लाईन मेन और उसके सहयोगी को

उज्जैन लोकायुक्त ने पकड़ा 5 हजार की रिश्वत लेते लाईन मेन और उसके सहयोगी को


उज्जैन लोकायुक्त की लगातार हो रही कार्यवाही में कल फिर एक बिजली विभाग का  भ्रष्ट कर्मचारी लोकायुक्त के हत्ते चढ़ गया .झार्डा की विद्युत ग्रिड पर लोकायुक्त ने शुक्रवार दोपहर को यह कार्रवाई की। लोकायुक्त एसपी गीतेश गर्ग को झार्डा रावतखेड़ी के किसान नारायणसिंह ने शिकायत की थी कि झार्डा ग्रिड का संविदा लाइनमैन गिरीश कुमार ने  अवैध रूप से पानी की मोटर चलाने की बात कही और  केस नहीं बनाने के एवज में  दस हजार रुपए की मांग की । किसान की शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रेप करने की तैयारी की किसान को संविदा लाइनमैन के पास पहुंचाया। पांच हजार में सौदा तय हुआ जिसकी मोबाइल से रिकार्डिंग कराई। इसके बाद शुक्रवार को झार्डा ग्रिड पर किसान ने जेसे ही रिश्वत  के 5000 हजार  गिरीश के सहयोगी को दिए वेसे ही  लोकायुक्त टीम ने दोनों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया लोकायुक्त की  इस में गिरीश और उसका सहयोगी जग्गनाथ दोनों को आरोपी बनाया है  

Leave a reply