top header advertisement
Home - उज्जैन << शादी सामरोह से तीन दिन में दूसरी बार बच्चा गेंग ने रुपे से भरा बेग चुराया .

शादी सामरोह से तीन दिन में दूसरी बार बच्चा गेंग ने रुपे से भरा बेग चुराया .


तीन दिन के अन्दर दूसरी बड़ी घटना , शादी समारोह को बच्चा गेंग बना रही है टारगेट . दो दिन पहले इम्पीरियल होटल में से गुप्ता परिवार की शादी में से गहने और रुपे से भरा बेग चोरी हुआ था . इस घटना के चोर पकडे जाते उस से पहले ही शुक्रवार को एक बार फिर शादी में से बेग चोरी हो गया .दरअसल  जितेन्द्र   वासवानी के विवाह से लिफाफे से भरा बैग चोरी हुआ है। ।  23 नवंबर को शांति पैलेस में भतीजे के विवाह समारोह में स्टेज पर गिफ्ट के पास लिफाफे से भरा बैग रखा था, जिसमें रुपए थे। बच्चा गैंग यहां से बेग चुरा ले गई। 50 हजार ज्यादा राशि जाना बताई जा रही है। शुक्रवार को वासवानी ने नानाखेड़ा थाने में रिपोर्ट की  है
चोरी होने से बचने के लिए ये करे शादी समारोह में ..
अनजान आदमी पर  नजर  रखे 
अपने कीमती सामान को अपने पास सुरक्षित रखे 
किसी भी संदेही के दीखते ही पुलिस को खबर करे 
ख़ास कर अजनबी बच्चो पर ज्यादा ध्यान रखे  .

 

Leave a reply