स्वर्णिम मंच का विरोध , महाकाल शिव लिंग का कल पांच नदियों के जल से करेंगे अभिषेक
स्वर्णिम मंच के कार्यकर्ता रविवार सुबह 11.30 बजे महाकालेश्वर मंदिर में जाकर गंगा, नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध और गंभीर नदी के जल से महाकालेश्वर का अभिषेक करेंगे। दरअसल स्वर्णिम मंच ने आरोप लगाया है की मंदिर समिति शिवलिंग के क्षरण रोकने की भ्रामक जानकारी देकर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधक समिति श्रद्धालुओं पर मनमाने निर्णय थोप रही है। साथ ही आरओ जल से अभिषेक करने की अनिवार्यता का मंदिर समिति ले चुकी है जबकि स्वर्णिम भारत मंच इस निर्णय का शुरू में विरोध कर रहा है।. इसके चलते कल पांच नदियों के जल से महाकाल शिव लिंग का अभिषेक किया जाएगा।