पीएम मोदी ने हिमाचल के बिलासपुर में किया AIIMS का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स की नींव रख दी है. उन्होंने इसके अलावा ऊना में IIIT, कांगड़ा में SAIL के प्रोसेसिंग यूनिट की भी नींव रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि आज मैं आठ मंजिला सभा को संबोधित कर रहा हूं. देश में कृषि क्रांति लाने के लिए बिलासपुर का काफी बड़ा योगदान है. मोदी बोले कि हिमाचल के लोगों ने देश के लिए काफी बलिदान दिया है.
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ही कार्यक्रम में 1500 करोड़ रुपए के काम की शुरुआत की. हिमाचल में एम्स का बनना सिर्फ यहां का लाभ ही नहीं बल्कि यहां आने वाले टूरिस्टों को भी लाभ ही मिलेगा.
मोदी ने कहा कि 3 दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह हुई, मीडिया ने इसका जश्न मनाया उसके लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं. देशभर में इस प्रकार की भावना होना जरूरी है. सर्जिकल स्ट्राइक कर सेना ने दिखाया कि हम भी कम नहीं है. आज सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है, ऐसा कई साल बाद हुआ है. हिमाचल में हर गांव में फौजी रहते हैं.
हिमाचल में चल रही जमानती सरकार
पीएम ने रैली में कहा कि हिमाचल प्रदेश ने स्वच्छता के लिए काफी बड़ा काम किया है. आज हिमाचल में जमानती सरकार चल रही है. एक बार कांग्रेस वाले मेरे पास आए, तो मैंने कहा कि आपके सीएम और उनका परिवार जमानत पर बाहर हैं सीएम क्यों नहीं बदलते हैं. तो मुझे उन्होंने कहा कि कैसे बदलें, हमारी पूरी पार्टी जमानत पर है. पार्टी अध्यक्षा और उनके युवराज भी नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर हैं.
मोदी ने कहा कि हमारा देश गरीब नहीं था, देश को भ्रष्टाचार ने खोखला कर दिया है. एक बार फिर नया युग आया है. तीन साल में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है, 2014 में रोजाना खबर आती थी कि कोयला, 2जी में इतना सारा पैसा गया है. आज ऐसी खबरें नहीं आती हैं.
इंद्रधनुष को नहीं समझे लोग
पीएम ने कहा कि यहां पर फेफड़े और सांस की बीमारी एक बड़ी समस्या है, एम्स बनने से उनको काफी फायदा पहुंचेगा. यहां के वीर जवानों को भी इससे लाभ पहुंचेगा. एम्स के कैंपस में एक साथ 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा. हमारी सरकार ने टीकाकरण के लिए इंद्रधनुष योजना चलाई, अगर ये योजना दूसरे देश में होती तो तारीफ होती. लेकिन हमारे देश में लोगों को देर से समझ आता है.
पीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों, सरकारों, लोगों को आग्रह करता हूं कि दीवाली से पहले इंद्रधनुष योजना के तहत सभी बच्चों को टीकाकरण करवाएं और हमारी मदद करें. मोदी बोले कि IIIT के कारण एक नए युग की शुरुआत होगी.
पहले हर मंत्रालय का अपना पीएम
पीएम बोले कि सरकार कैसे चलती है और पहले कैसे चलती थी उसका उदाहरण देखना है तो स्टील इंड्रस्ट्री को देख लीजिए. सात साल से प्रोजेक्ट लटका हुआ था, सरकार के दो डिपार्टमेंट आपस में लड़ रहे थे. पहले हर मंत्रालय का अपना पीएम होता था, रिमोट से पूरी सरकार चलती थी. मैं हर महीने प्रगति की बैठक करता हूं, जो प्रोजेक्ट अटके हुए हैं उन्हें पूरा करने का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के जरिए 40 साल पुराने मामले को हमने पूरा किया है. मैंने चुनाव प्रचार के समय ओआरओपी देने का वादा किया था, अब तक 3 किस्त दे चुके हैं और चौथी किस्त भी देने वाले हैं. सरकार पर बोझ पड़ा है लेकिन जवान हमारी प्राथमिकता है.
750 बिस्तर वाले इस अस्पताल का निर्माण करीब 1350 करोड़ रुपये की लागत से होगा. यहां स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा नर्सिंग, स्नातक और स्नातकोार स्तर पर मेडिकल शिक्षा भी मुहैया करायी जाएगी. गौरतलब है कि हिमाचल में कुछ दिनों बाद चुनाव होना है.