उज्जैन में हुई तेज बारिश, कई इलाकों में भरा पानी
शहर में दो दिन से बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि शुक्रवार को सुबह से खिली धूप के बावजूद शाम करीब 7:30 बजे अचानक सक्रिय हुए बादलों से तेज बारिश शुरू हो गई।
बारिश इतनी तेज थी कि शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। बिजली कड़कने के कारण शाम 7:45 बजे से ही शहर के कई इलाकों में लाइट गुल हो गई, जिससे लोग अंधेरे में परेशान होते रहे।