जिला स्तरीय युवा उत्सव 03 जनवरी को आयोजित किया जाएगा मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी
उज्जैन- नेहरू युवा केन्द्र, खेल और युवा कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तर युवा उत्सव-2025 का आयोजन आगामी 03 जनवरी को आयोजित हो रहा है जिसके अन्तर्गत मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा 03 जनवरी को 11 बजे माधव सांइज कॉलेज देवास रोड़ में आयोजित की जा रही है। उक्त आयोजन में 15 से 29 वर्ष की आयु (दिनांक 30.09.2024 की स्थिति मे) के उज्जैन जिला निवासी भाग ले सकेगे। जिला स्तर पर मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता विजेताओं को योग्यता प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। 02 विजेता (प्रथम एवं द्वितीय) राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेंगे। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 2500/- रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 1500/- रूपये और तृतीय पुरूस्कार 1000/- रूपये प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को मोबाईल स्वयं का लाना होगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को आगामी 01 जनवरी को शाम 04 बजे तक अपना आवेदन फार्म, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण-पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन कार्यालय एचआईजी सेठी नगर चौराहा के पास श्री जितेन्द्र सैनी (मो.नं.9783793840) और श्री इंद्रप्रित सिंह (मो.नं.7837730785) के पास जमा कर माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।