लाडली बहना योजना बन रही जीवन के लिए वरदान
उज्जैन- लाडली बहना योजना प्रख्यात रूप से चलने वाली एक ऐसी योजना है जिसके चलते हैं कई बहने इसका फायदा उठा रही है,एवं अपने जीवन यापन को सर्वश्रेष्ठ बना रही है। ऐसी ही बहन उज्जैन जिले के गांव ढाबला हरदू में है। ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली श्यामू बाई पिछले कई वर्षों से सिलाई का काम कर रही है। इसके साथ वह एक ग्रहणी भी है एवं बड़ा परिवार होने के कारण काम में व्यस्त रहती अपने कार्य को कुशल तरीके से निभा रही है। मगर केवल सिलाई के कार्य से घर खर्च एवं आने जाने का खर्च वह खुद का खर्च निकालना मुश्किल साबित होता है ऐसे में जब से मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना आई है उनके जीवन में मानो खुशियली छा गई। प्रत्येक महीने लाडली बहना योजना की राशि अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त होने से बहनों की समस्या दूर होती नजर आ रही है। जहां पहले सिलाई के लिए कच्चा मटेरियल खरीदने में सोचना पड़ता था वही लाडली बहन योजना के पैसों से जरूरत की चीजों को खरीद रही है। बता दे की श्यामू बाई सिलाई के साथ-साथ अपने परिवार में कुल 8 सदस्यों को संभाल रही है। ऐसे में लाडली बहन से उन्हें बहुत सहायता मिल रही है। इस योजना की सहारना करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हम जैसी महिलाओं के लिए एक वरदान के रूप में प्राप्त हुई है इस योजना के लिए मैं और मेरे जैसी लाखों महिलाएं मुख्यमंत्री साहब को धन्यवाद देते है। उन्होंने हम जैसी बहनों के बारे में इतना सोचा और यह कदम उठाया इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।