अजमेर-बांद्रा टर्मिनस के मध्य एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलेगी
शीतकालीन छुट्टियों एवं क्रिसमस के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर अजमेर से बांद्रा टर्मिनस के मध्य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09623 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 1 जनवरी, बुधवार को अजमेर से 10.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (19.40 बजे आगमन व 19.50 बजे प्रस्थान, बुधवार) होते हुए गुरुवार को 6.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09624 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल 2 जनवरी, गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.15 बजे आगमन व 21.25 बजे प्रस्थान, गुरुवार) होते हुए शुक्रवार को 10.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया है। यह ट्रेन एलएचबी रैक से चलेगी। इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।