लाडली बहना योजना से जीवन हुआ आसान
उज्जैन- लाडली बहन योजना दिन-ब-दिन बहनों के लिए सहायक बनती जा रही है। मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक ऐसी योजना है जिससे उनको खुद खर्च घर खर्च इत्यादि के लिए मुख्य रूप से जिन रूपए की जरूरत पड़ती है वह माननीय मुख्यमंत्री जी से प्राप्त हो जाते हैं। ऐसी ही बहन उज्जैन जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र टिलियाखेड़ी की है टीलाखेड़ी की रहने वाली सुनीता बाई जो कि ग्रामीण इलाके में रहकर ग्रहणी होने का फर्ज निभा रही है। एक महिला जो की गृहणी होती है उसके भी अपने खर्च होते हैं मगर वह पूर्ण रूप से अपने पति पर निर्भर रहती है परंतु मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहन योजना को चलाया गया तब से ग्रामीण महिलाओं का जीवन आसान होने लगा है अब उनको खुद पर खर्च करने के लिए किसी पर आशा ही नहीं रहना पड़ता है अब वह खुद के रुपए से अपना खर्च निकाल लेती है। पूछने पर बहन सुनीता ने बताया कि जब से मुझे इस योजना का लाभ मिला है। तब से खुद का खर्चा भी मामूली सा लगता है मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसी योजना के लिए। जिन्होंने हम जैसी ग्रहणी महिलाओं के बारे में इतना सोचा।