जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.तिवारी ने किया टीकाकरण सत्रो का आकस्मिक निरीक्षण
उज्जैन- डॉ.सुनिल तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम देवर में विशेष टीकाकरण केचअप चरण सत्र टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता को ड्यू लिस्ट अनुसार शतप्रतिशत हितग्राहियों को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में जाॅच परामर्श सहित सभी टीके लगाने कि निर्देश दियें पंजीकृत सभी गर्भवती माताओं और बच्चों को टीकाकृत करे कोई भी वंचित ना रहे आॅगनवाडी केन्द्र 6 माह से 5 साल के बच्चों को आयरन सिरप, सभी गर्भवती, धात्री माताओं एवं प्रजनन काल की महिलाओं को आयरन की लाल गोली सभी गर्भवती, धात्री माताओं एवं प्रजनन काल की महिलाओं को आयरन की लाल गोली नियमित प्रदान करने और समय समय पर फाॅलोअप लेने के निर्देश दियें। आंगनवाडी केन्द्रो में सभी स्वास्थ्य योजनाओं कि जानकारी के बेनर पोस्टर लगाने के निर्देश दिये साथ ही नियमित ग्राम आरोग्य समिति की बैठक करने के निर्देश दिये।