उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट्स का रीयूनियन
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में साल 1999 बैच के पूर्व विद्यार्थियों ने उज्जैन में एकत्रित होकर रजत जयंती मिलन समारोह का आयोजन किया। कॉलेज के यादगार पलों, दोस्ती और उपलब्धियों का जश्न था।
यह आयोजन सभी साथियों को बीते दिनों की खूबसूरत यादों में ले गया। पुराने दोस्तों के साथ मस्ती, धमाल के साथ इंजॉय किया। इस दौरान दोस्तों ने 10 लाख रूपए की राशि एकत्रित की है। यह राशि कॉलेज को सौंपी जाएगी। जिससे कॉलेज में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को राशि के ब्याज से छात्रवृत्ति मिल सके।
25 साल के लंबे समय के बाद शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले वर्ष 1999 बैच के स्टूडेंट उज्जैन पहुंचे। इस दौरान सभी पुराने मित्रों के साथ पुरानी यादों में खो गए।
सभी पुराने विद्यार्थियों को एकत्रित करने वाले पंकज अग्रवाल ने बताया कि विगत छह महीने से पुराने दोस्तों के मिलने का प्लान चल रहा था। परेशानी यह है कि भारत के अन्य प्रांत के अलावा अधिकांश मित्र विदेशों में कार्यरत है। जिसके कारण एक समय में एक साथ मिलने का अवसर नही हो पा रहा था। एक महीने में प्रयास तेज हुए तो शुक्रवार को करीब 25 पुराने मित्रों से मुलाकात हो गई।