हनीट्रैप में फंसे ज्योतिषी, नौकरानी ने बनाए अश्लील वीडियो
उज्जैन में एक बुजुर्ग ज्योतिषी हनीट्रैप में फंस गए। घर की नौकरानी ने उनके अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगी। आरोपी दो साल में करीब 4 करोड़ रुपए ऐंठ चुकी थी।
गुरुवार को ज्योतिषी (65) के परिवार ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी नौकरानी, उसकी बहन और मां को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नौकरानी का पति और प्रेमी फरार है। आरोपी के घर से पुलिस को 45 लाख रुपए कैश और 55 लाख रुपए के गहने भी मिले हैं।
बेटी बोली-दो साल से पिता को ब्लैकमेल कर रहे थे शहर के अलखधाम नगर में रहने वाले ज्योतिषी की बेटी ने पुलिस को बताया था कि नौकरानी पिंकी (27), उसकी बहन रजनी, मां सजन बाई बैरागी, पति पवन पाटीदार और पिंकी का प्रेमी राहुल मालवीय पिता को 2 साल से ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करीब 4 करोड़ रुपए ऐंठ चुके हैं।