top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बारामूला में सेना ने ढ़ेर किये दो आतंकी, सीमापार से बड़ी संख्या में आतंकी कर रहे है घुसपैठ की कोशिश

बारामूला में सेना ने ढ़ेर किये दो आतंकी, सीमापार से बड़ी संख्या में आतंकी कर रहे है घुसपैठ की कोशिश


जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में आर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से दो हथियार भी बरामद किए हैं. अभी भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

वहीं बारामूला की 19 डिविज़न के जनरल आर.पी.कलिता ने कहा कि करीब 60-70 पाकिस्तान घुसपैठिये सीमापार से घुसने के लिए तैयार हैं. बता दें कि सोमवार सुबह से ही पाकिस्तान की ओर से कई इलाकों में गोलीबारी की जा रही है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

सुबह गोलीबारी में पुंछ के कसाबा इलाके में एक 10 साल के बच्चे की मौत हुई थी तो वहीं दिगवार सेक्टर में एक लड़की ने भी अपनी जान गंवाई थी. अभी तक गोलीबारी में 9 लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा कुपवाड़ा के तंगधार में भी 5-7 घुसपैठिये दिखाई दिए थे. सेना और घुसपैठियों में मुठभेड़ शुरू हो गई है, बताया जा रहा है कि सेना ने एक घुसपैठिये को मार गिराया था.

केरन में तोड़ा था सीज़फायर
पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ सेक्टर में केरन इलाके में सीजफायर तोड़ा था, पाकिस्तानी सेना मोर्टार और ऑटोमैटिक हथियारों के जरिए हमला कर रही थी. केरन इलाके के अलावा पाकिस्तान की ओर से धारा, माली और दिगवार इलाके में भी फायरिंग की गई थी. 

Leave a reply