‘जीवन में कभी न कभी हर महिला को होना पड़ता है यौन उत्पीड़न का शिकार, मैं भी हुई हूँ’ - पूनम महाजन
भाजपा सांसद और पार्टी के कद्दावर नेता रहे दिवंगत प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन का कहना है कि हर महिला को जीवन में कभी न कभी यौन उत्पीड़न का सामना करना ही पड़ता है और इस परेशानी से वह भी अछूता नहीं हैं.
नार्थ सेंट्रल मुंबई से सांसद पूनम ने रविवार को अहमदाबाद के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में एक कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि उस समय वह कार अफोर्ड नहीं कर सकती थीं. वह क्लास करने के लिए वर्सोवा से वर्ली तक मुंबई लोकल से सफर करती थीं, लेकिन रास्ते में कई लोग उन्हें अक्सर बुरी नजर से देखते थे.
ऐसा दुनिया की हर महिला खासकर भारतीयों को झेलना पड़ता हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वह खुद को बेचारी महसूस करती थीं.
उन्होंने कहा कि राजनीति में पुरुष औसत दर्जे को बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन महिलाएं ऐसा नहीं कर सकतीं. ऐसा महिलाओं को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि महिलाओं को शक्ति की जरूरत है और महिलाओं ने ऐसा कर दिखाया है. पूनम महाजन भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में आज तक महिला राष्ट्रपति नहीं हुई जबकि हमारे यहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री हो चुकी हैं. कुछ मामलों में हम अमेरिका से आगे हैं.
नौ दिसंबर 1980 को मुंबई में जन्मीं पूनम महाजन साल 2006 में अपने पिता के निधन के बाद सक्रिय राजनीति में आईं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने करीब 1.80 लाख वोटों से मुंबई नार्थ सेंट्रल से कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया. प्रिया दत्त दो बार से इस सीट से संसदीय चुनाव जीत चुकी थीं.