पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को हुआ 1 साल, उरी हमले के बाद सेना किया था सर्जिकल स्ट्राइक
सीमा पार आतंकी कैंपों पर की गई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को आज एक साल पूरा हो गया है. जहां पर पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमला किया था. पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ को जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने ये कदम उठाया.
उरी बेस कैंप पर हुआ था हमला
बता दें कि 19 सितंबर, 2016 को उरी बेस कैंप पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे. वहीं हमले में मारे गए आतंकवादियों, उनके पास से बरामद जीपीएस सेट और जिंदा पकड़े गए दो गाइड्स से खुलासा हो चुका था कि ये एक आतंकवादी हमला था. आतंकवादियों का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से था और वो पाकिस्तान के रास्ते उरी में दाखिल हुए थे.
50 आतंकियों को बनाया निशाना
भारतीय सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में करीब 50 आतंकी मारे गए थे. और कई आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह भी हुए थे. ये भी पहली बार हुआ था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कैंपों पर हमला किया और इसका एलान भी किया .
हुई थी एक और हमले की कोशिश
बता दें कि बीते रविवार को ही उरी में एक और आतंकी हमले की कोशिश हुई थी. इस कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया था. सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया था.