top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 18 महीने बाद आईएस की कैद से रिहा हुए केरल के फॉदर टॉम ने की पीएम मोदी से मुलाकात

18 महीने बाद आईएस की कैद से रिहा हुए केरल के फॉदर टॉम ने की पीएम मोदी से मुलाकात


यमन में कुख्यात अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस द्वारा बंधक बनाए गए केरल के एक ईसाई धर्मगुरु फादर टॉम उजुन्नलिल दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने उनका स्वागत किया. इसके बाद फादर टॉम पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. वहीं सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की.

बता दें कि फादर टॉम अदन में रह रहे थे, जहां से आईएस ने उन्हें 18 महीने पहले बंधक बना लिया था.

भारत में फादर टॉम का स्वागत
केजे अल्फोंस ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'भारत में आपका स्वागत है फादर. हम बहुत खुश हैं कि आप वापस आ गए हैं. पूरा देश बहुत उत्साहित है कि आप वापस आ गए हैं.' साथ ही उन्होंने कहा, 'हम प्रधान मंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का इस महान प्रयास के लिए उनका धन्यवाद करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम सूडान और ओमान के शासकों और वेटिकन का उनके महान प्रयासों के लिए धन्यवाद  करते हैं. इन सभी महान प्रयासों से ही फादर टॉम वापस आए हैं.'

फादर ने किया आभार प्रकट
फादर टॉम ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. इस दिन को संभव बनाने के लिए सभी को धन्यवाद.' उन्होंने कहा, ' मैं उन  सभी लोग का आभारी हूं, जिन्होंने अपने तरीके से काम किया है और इस दिन को संभव बनाया.'

Leave a reply