top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट ने कहा, ‘हम भगवान नहीं है, ये काम सिर्फ भगवान कर सकता है।’

सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट ने कहा, ‘हम भगवान नहीं है, ये काम सिर्फ भगवान कर सकता है।’


सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक अजीबोगरीब याचिका आई, जिस पर कोर्ट को मजबूरन हाथ खड़े करने पड़ा. कोर्ट को यहां तक कहना पड़ा कि वह भगवान नहीं है और यह काम सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं. दरअसल, शीर्ष अदालत में दाखिल एक याचिका में देश से मच्छरों को समाप्त करने का आदेश देने की अपील की गई थी.

देश से मच्छरों को समाप्त करने का निर्देश देने की इस याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि हम भगवान नहीं हैं. यह काम केवल ईश्वर कर सकता है. न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, ‘हम सभी के घर में जाकर यह नहीं कह सकते कि वहां कोई मच्छर या मक्खी है और उसे हटाइए.’

शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा, ‘आप हमसे जो करने के लिए कह रहे हैं, वो सिर्फ ईश्वर ही कर सकता है. हमसे वो काम करने को नहीं कहें, जो केवल भगवान कर सकते हैं. हम भगवान नहीं हैं.’ धनेश ईशधन की याचिका को खारिज करते हुए पीठ ने कहा, ‘याचिका दाखिल करने का एक तरीका होता है.’

मच्छर जनित बीमारियां पैदा करने वाले मच्छरों को मारने के लिए एकीकृत दिशानिर्देश देने की ईशधन की मांग पर शीर्ष कोर्ट की पीठ ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि कोई अदालत अधिकारियों को देश से मच्छर समाप्त करने का ऐसा कोई निर्देश दे सकती है.’

Leave a reply