top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल बाबा से प्रार्थना, कमलनाथ को मिले प्रदेश कांग्रेस की कमान

महाकाल बाबा से प्रार्थना, कमलनाथ को मिले प्रदेश कांग्रेस की कमान


उज्जैन। कांग्रेस नेता कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान मिले एवं 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बने, इस कामना को लेकर नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बंसत मालपानी के नेतृत्व में नागदा खाचरोद विधानसभा सभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा महाकाल के अभिषेक किया।

बाबा महाकाल के अभिषेक के दौरान दिलीप फतरोड, रामकिशोर भाटी, अमृतलाल चैहान, पंकज जाट, विरेन्द्र मालपानी, हितेंद्र शुक्ला, पदम परमार, श्रवण सोलंकी, दिनेश परमार, दीपू मकवाना, संजय परमार, अनिकेत पांचाल, दशरथ परिहार, सुरेंद्र यादव, देवीलाल बोड़ाना, अर्जुन राजोरिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर बसंत मालपानी ने कहा कि कमलनाथ आज के दौर में एक ऐसे सर्वमान्य नेता है जो 9 बार छिंदवाड़ा से विपरीत परिस्थितियों में भी जीत का परचम लहरा चुके है, छिंदवाड़ा में उनके द्वारा किये गए विकास के कार्यो सेे संपूर्ण मध्यप्रदेश ही नही पूरा देश उनको एक विकास पुरुष नेता की छवि के रूप में जानता है, मानता है। कमलनाथ ने जिस प्रकार अपनी लोकसभा छिंदवाड़ा में उद्योग धंधे स्थापित किये जिससे युवाओ को रोजगार मिला, नए नए शिक्षण संस्था लाकर वहाँ के युवाओ को शिक्षा में बेहतर किया इस सोच की आज पूरे मध्यप्रदेश में जरूरत है। आज प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार है उन सभी की आस कमलनाथ पर टिकी है। आम जनता के साथ साथ वे कार्यकर्ताओ के दुख दर्द में भी सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर रहते है। कांग्रेस को ऐसे बेदाग, मजबूत, सर्वमान्य नेता की जरूरत है जो बीजेपी से पूरी ताकत के साथ लड़ सके। इसी कारण आज हम सब बाबा महाकाल की शरण मे आये है और यही कामना की है कि विकास के पर्याय कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान मिले व  2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बने।

Leave a reply