top header advertisement
Home - उज्जैन << इस बार कालिदास अकादमी में जमेगा नवरंग डांडिया

इस बार कालिदास अकादमी में जमेगा नवरंग डांडिया


उज्जैन। नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व इस बार भी नवरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरुवार को नवरंग सांस्कृतिक संस्थाद्वारा आयोजित होने वाले 9 दिवसीय गरबों को लेकर कालिदास अकादमी में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार ने मंच स्थल का पूजन किया। नवरंग डांडिया 2017 का आयोजन तरणताल के बगीचे में होने वाला था पर नगर निगम द्वारा देर से दी गई अनुमति और वहां बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के चलते उद्यान में चारों ओर पानी फैला हुआ है। इस सब को देखते हुए संस्था के संरक्षक सांसद चिंतामणि मालवीय और संयोजक शिवनारायण जागीरदार द्वारा संयुक्त रुप से लिए गए निर्णय अनुसार संस्था ने इस बार नवरंग डांडिया अस्थाई रुप से कालिदास अकादमी के परिसर में करने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को संस्था के अध्यक्ष राम भागवत, उपाध्यक्ष राजेश जारवाल, गोविंद सोलंकी, उमेश चैहान, आजाद ठाकुर, सेलू शर्मा, सचिव लाला जागीरदार, कुलदीपसिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंच स्थल आदि की व्यवस्थाएं की। नवरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा धर्मप्रेमी जनता से बारिश के पानी के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए संस्था ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर कालिदास अकादमी परिसर में होने वाले नवरंग डांडिया 2017 का आनंद लेने का अनुरोध किया है।

Leave a reply