शबनम अली और कोमल वाधवानी आकाशवाणी पर
उज्जैन। 22 सितंबर रात्रि 10 बजे आकाशवाणी इंदौर पर उज्जैन की शबनम अली तथा कोमल वाधवानी काव्य गोष्ठी में हिस्सा लेंगी। अमन खान के अनुसार 30 मिनिट के इस आयोजन में शबनम तथा कोमल द्वारा अपनी कविताओं का पाठ किया जाएगा।