इनफिनिट एनर्जी सॉल्यूशन्स को निविदा की शर्तों के अनुसार कार्य दिया गया
उज्जैन। मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम ने रूफटॉप आधारित सौर फोटो वोल्टेइक
पॉवर प्लांट के टेण्डर के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। निगम के अनुसार मेसर्स इनफिनिट एनर्जी
सॉल्यूशन्स को निविदा की शर्तों के अनुसार ही कार्य आवंटन किया गया है।
निगम की ओर से बताया गया कि निगम ने विभिन्न क्षमताओं एवं प्रकारों के कुल 30
मेगावॉट क्षमता संयंत्र की दरों के मानकीकरण एवं पात्र इकाइयों के चयन के लिये 25 जून 2016 को
निविदा जारी की गयी। निविदा में प्रस्तावों को ऑनलाइन आमंत्रित किया गया था। निविदा में कुल 16
इकाइयों द्वारा प्रतिभागिता की गई। प्रस्तावों के निरीक्षण में पाया गया कि एक इकाई का प्रस्ताव पूर्ण
है तथा शेष 15 इकाइयों के प्रस्ताव में किसी न किसी प्रकार की कमी है। ऐसी स्थिति में उक्त निविदा
निरस्त कर दी गई। नई निविदा 11 नवम्बर 2016 को जारी की गई। इस निविदा में 30 इकाइयों
द्वारा प्रतिभागिता की गई, जिनमें से 29 इकाइयों के प्रस्ताव स्वीकार्य योग्य पाये गये। इकाइयों के
वित्तीय प्रस्तावों को 27 जनवरी 2017 को खोला गया। उल्लेखनीय है कि प्रथम निविदा दिनांक 25
जून 2016 तथा उसके खोले जाने की दिनांक 3 सितंबर 2016 तक मंत्री श्री पारस जैन के पास नवीन
एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार नहीं था।
निविदा में विभिन्न क्षमता एवं प्रकारों के संयंत्रों के लिए प्राप्त दरों के विश्लेषण के बाद पाया
गया कि प्राप्त दरें भारत सरकार द्वारा निर्धारित बैंच मार्क की तुलना में 3 से 26 प्रतिशत तक एवं
निगम द्वारा पूर्व में मानकीकृत दरों की तुलना में 31 से 38 प्रतिशत कम हैं। इस निविदा की
प्रतिभागी इकाइयों में से एक इकाई उज्जैन स्थित मैसर्स इनफिनिट एनर्जी सॉल्यूशन्स थी, जिसने
निविदा की श्रेणी डी के अंतर्गत निविदा में भाग लिया था। इस श्रेणी में कुल 14 प्रतिभागी इकाईयाँ
थीं। मैसर्स इनफिनिट एनर्जी सॉल्यूशन्स की डी श्रेणी में न्यूनतम दर होने के कारण उसे कार्य आवंटन
किया गया।
उल्लेखनीय है कि इनफिनिट एनर्जी साल्यूशन्स निविदा की कुल मात्रा 30 मेगावॉट के विरूद्ध
सिर्फ 0.75 मेगावॉट क्षमता के कार्य के लिये ही सफल हुई हैं।
कार्य आवंटन करते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि जो इकाई जिस क्षेत्र में पूर्व से
कार्यरत है अथवा क्षेत्र में स्थित है, उसे उसी क्षेत्र के आसपास का कार्य सौंपा जाए। यह प्रक्रिया सभी
इकाईयों के लिए समान रूप से अपनाई गई है।