top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकायुक्त पुलिस उर्जा मंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करे

लोकायुक्त पुलिस उर्जा मंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करे


उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ना खाऊंगा ना खाने दूंगा तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के जीरो टॉलरेंस प्रदेश बनाने के भाषणों को मुंह चिढाते हुए उन्हीं की कैबिनेट के मंत्री पारस जैन ने पद का दुरुपयोग कर अपनी पुत्री व बहू को करोड़ों रुपए के काम अपने विभाग में दिलवा दिये। यह बात कांग्रेस नेता विवेक यादव ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को ज्ञापन देकर मंत्री पारस जैन के खिलाफ पद के दुरुपयोग व अपने रिश्तेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाने की  शिकायत करते हुए कही। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश तिवारी ने बताया कि उज्जैन उत्तर विधानसभा से विधायक व मध्यप्रदेश शासन में ऊर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन ने अपने पद का दुरुपयोग कर स्वयं की पुत्री पूजा तल्लेरा व बहु स्वाती मोगरा को ऊर्जा विभाग में करोड़ों रुपए का टेंडर प्रक्रिया को प्रभावित कर दिलवा दिया है। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पारस जैन का यह कृत्य सीधे-सीधे भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है तथा आर्थिक अपराध माना जाता है। पारसचंद्र जैन ने अपनी बेटी और बहु की कंपनी इंफिनिट एनर्जी सोल्यूशन्स को ठेका देने के लिए ऊर्जा विकास निगम पर दबाव बना कर तय तिथियों को बदलवाया व जब कंपनी के  कागजात पूरे हो गए तब नए सिरे से टेंडर निकलवा कर पुत्री पूजा की कंपनी इंफिनिट को 4 से 10 मेगावाट के रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए एल-1 में सिलेक्ट करते हुए 350 किलोवाट के प्रोजेक्ट दिए गए है जिसका विरोध करते हुए उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को एक ज्ञापन देकर मंत्री पर पद का दुरुपयोग कर आर्थिक लाभ दिलाने के विरुद्ध  प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालो में अरुण वर्मा, अखिलेश पाल, राजेश बाथली, मयूर नोगाने, जाहिद पहलवान, संचित शर्मा, प्रतेश शर्मा, अंबर माथुर, दर्शन ठाकुर, सलीम सरकार, महेश सोलंकी, लाडसिंह चैहान, शिव राठौर, जितेंद्र अंजना, तबरेज खान, संजय पांडे, अजय साहनी, इरशाद चैधरी, रवि जायसवाल, यश जैन, शिवराजसिंह रावत, रोहित गुप्ता, शिवेंद्र मालवीय, दिलीप मंडावली आदि थे। 

Leave a reply