पीएम मोदी जाएंगे वाराणसी, काशी की जनता को मिलेगी कई सौगातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर जाएंगे. पीएम का ये दौरा 22-23 सितंबर को है. मोदी 22 सितंबर को वाराणसी पहुंचेगे और इस दौरान वह करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. वाराणसी की जनता के 846.50 करोड़ की सौगात देंगे. 17 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मोदी वाराणसी की जनता के साथ संवाद करने के साथ-साथ शहंशाहपुर के किसानों को भी संबोधित करेंगे.
22 सितंबर को बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. वहीं पीएम 23 सितम्बर को पीएम मोदी वाराणसी के बावतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे का कार्यक्रम
22 सितंबर
दोपहर 2.45 बजे- बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे
दोपहर 3.30 बजे- पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से ट्रेड सुविधा सेंटर बड़ालालपुर
शाम4.50 बजे- ट्रेड सुविधा सेंटर बड़ालालपुर से लड़क मार्ग के रास्ते पुलिस लाइन हैलिपैड
शाम 5.30 बजे- पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर से डीएलडब्ल्यू जाएंगे.
शाम 540 बजे- डीएलडब्ल्यू से सड़क मार्ग से गेस्ट हाउस
शाम 5.40 बजे- पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, जो 6.30 बजे तक चलेगी.
शाम 6.45 बजे- डीएलडब्ल्यू से सड़क मार्ग के जरिए तुलसी मानस मंदिर जाएंगे.
शाम 7.20 बजे- मंदिर में दर्शन और रामायण पर पोस्टल का विमोचन
शाम 7.25 बजे- तुलसी मंदिर से सड़क मार्ग से दुर्गा कुंड मंदिर
शाम 8.00 बजे- दुर्गा मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे.
शाम 8.05 बजे- दुर्गा मंदिर से डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में आराम करेंगे,
23 सितंबर
सुबह 9.30 बजे- डीरेका हैलीपैड से आराजी हैलीपेड पर आगमन
सुबह 9.35 बजे- आराजी लाइन से सड़क मार्ग के जरिए शहंशाहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे.
शाम 9.55 बजे- शहंशाहपुर से सड़क मार्ग से पशुधन प्रक्षेत्र जाएंगे, किसानों को कर्ज माफी और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे.
सुबह 11.35 बजे- पशुधन प्रक्षेत्र से सड़क मार्ग से आराजी लाइन हैलीपैड जाएंगे
सुबह 11.45 बजे- आराजी लाइन हैलीपैड से हेलिकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 12.10 बजे- बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे