फिल्म ‘स्पेशल-26’ की तर्ज पर पहुँचे लूट करने, घर वालों ने सिखाया सबक
नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 भले ही पुरानी हो गई हो लेकिन उसमें फर्जी छापेमारी का आइडिया आज भी नया है। इसी आइडिया को अपनाते हुए कुछ लोग एक व्यापारी के घर आयकर का छापा मारने पहुंचे लेकिन पासा उल्टा पड़ गया और व्यापारी के घर वालों ने फर्जी अधिकारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
खबरों के अनुसार दिल्ली मालवीय नगर इलाके में एक बिजनसमैन के घर 6 लोग आईटी अधिकारी बनकर रेड करने पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ व्यापारी भी इस छापे को लेकर तैयार था। जैसे ही यह 6 लोग छापा मारने पहुंचे, व्यापारी के घर वालों ने उनकी लाठी-डंडे टूटने तक पिटाई की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इधर, बिजनसमैन का कहना है कि उनके साथ यह घटना पहले भी हो चुकी है। उन्होंने बताया, ‘ऐसी ही घटना कुछ साल पहले भी मेरे साथ हो चुकी है और इसके बाद मैंने पुलिस सुरक्षा मांगी थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया।’