नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प ने पुरषोत्तम सागर पर रौपे 21 पौधे
उज्जैन। नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाते हुए और जलस्त्रोतों को जीवित रखने का संकल्प लेते हुए 21 पौधों का रोपण पुरषोत्तम सागर पर नमामि देवी प्रकल्प के प्रदेश सहसंयोजक केशरसिंह पटेल के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर उर्जा मंत्री पारस जैन, जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, केशरसिंह पटेल, पार्षद विनीता शर्मा, निशा बुध्दिसिंह सेंगर, धूलसिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष सतीश राठौर, नंदकिशोर सोलंकी, डाॅ. ईश्वरसिंह सिसौदिया, विवेक उद्गीर, गट्टूसिंह मीणा, राजू पटेल, जितेन्द्र भाटी, कमलसिंह मीणा, सुभाष पाटीदार, दिनेश विश्वकर्मा, देवेश्वर शर्मा, डाॅ. कुमावत, बालमुकुंद मीणा, दिनेश सांखला, जितेन्द्र उपाध्याय, यश गुरू, पवन गुरू, भगवानसिंह आंजना, विजय पटेल, डाॅ. अनिल सर्राफ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात जल स्त्रोतों को जीवित रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि जल नहीं होगा तो जीवन नहीं बचेगा। इस अवसर पर नवनियुक्त आईटी सेल के संयोजक हेमंत आंजना एवं पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश पटेल का चंदन की माला पहनाकर तथा पुरषोत्तम सागर पर प्रतिदिन आरती करने वाले तिवारी गुरूजी का तुलसी की माला पहनाकर सम्मान किया गया।