top header advertisement
Home - उज्जैन << न्यायालयीन कार्यवाही हेतु जमा होंगे स्वर्गवासी श्रमिकों के दस्तावेज

न्यायालयीन कार्यवाही हेतु जमा होंगे स्वर्गवासी श्रमिकों के दस्तावेज


उज्जैन। बिनोद बिमल में कार्य करने वाले ऐसे श्रमिक जिनका स्वर्गवास हो गया है उनके परिवारजनों से न्यायालयीन कार्यवाही हेतु मृत श्रमिक के मिल में काम करने के प्रमाण पत्र जमा कराये जा रहे हैं। उज्जैन मिल मजदूर संघ अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह भदौरिया ने स्वर्गवासी श्रमिकों के परिजनों से अपील की है कि वे मिल का पास, बीमा कार्ड, फण्ड की डायरी, आधार कार्ड की फोटो काॅपी, बैंक की डायरी जिसमें 17.70 प्रतिशत का भुगतान हुआ है एवं श्रमिक के मृत्यु प्रमाण पत्र की 6 प्रति तथा रशीद की फोटो काॅपी 20 सितंबर गुरूवार दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक तक उज्जैन मिल मजदूर संघ कोयला फाटक पर आवश्यक रूप से जमा कराये। 

Leave a reply