श्री उमा माता के विधिवत पूजन, पाॅच दिवसीय उमा-साॅझी महोत्सव का शुभारंभ
उज्जैन @ श्री महाकालेष्वर मंदिर में परंपरानुसार उमा-सांझी महोत्सव मनाया जाता है। महाकाल मंदिर के सभामंडप में श्री उमा माता का विधिवत पूजन-अर्चन के साथ पाॅच दिवसीय उमा-साॅझी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। श्री उमा माता की पूजा-अर्चना पं. घनष्याम पुजारी के आचार्यत्व एवं श्री राधेष्याम शास्त्री व श्री चन्द्रमोहन पुजारी आदि के द्वारा संपन्न की गई। पूजन-अर्चन में श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रभारी प्रषासक श्री क्षितिज शर्मा एवं उनकी धर्म पत्नि शामिल हुए। इस अवसर पर समिति सदस्य श्री विभाष उपाध्याय, सहायक प्रषासक सुश्री प्रीति चैहान एवं मंदिर के पुजारी/पुरोहित आदि उपस्थित थे। श्री उमा माता की पूजा/अर्चना के बाद पं. घनष्याम पुजारी ने संझा माण्डन स्थल और माॅ अन्नपूर्णा माता का पूजन किया। श्री उमा माता की प्रतिमा मंदिर के सभामंडप में श्री वाच्छायन गणपति मंदिर मंे रख कर पाॅच दिन तक लगातार पूजा-अर्चना की जावेगी। उल्लेखनीय है कि श्री उमा माता की पीतल की प्रतिमा लगभग 30 किलो से अधिक की है। पूजा -अर्चना के बाद जवारे बोये गये। पूजन-अर्चन के बाद प्रषासक ने पंडितों को दक्षिणा भेंट की।